क्लर्क द्वारा नशे में अश्लील गाली गलौज के साथ ताकझांक करते है, अपराध दर्ज


भानुप्रतापपुर। कांकेर रोड भानुप्रतापपुर में स्थित शासकीय आवास एवं निजी निवास में निवासरत हैं। यहां पर जनपद पंचायत में पदस्थ क्लर्क भुवनेश्वर पटनायक पर मोहल्ला में आयेदिन शराब के नशे में अश्लील गाली गलौच करने तथा शांति भंग करने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग किया है। कांकेर रोड भानुप्रतापपुर में स्थित शासकीय आवास में रहने वाले भुवनेश्वर पटनायक जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के शिकायत किया गया है। व्यक्ति विगत लम्बे समय से रात्रि में नशे में चूर होकर शासकीय आवास में निवासरत महिलाओं का नाम लेकर अश्लील गाली गलौच करता है। शासकीय आवास में नशे में ताकझांक करते हुए हुडदंग मचाता है। जिससे आसपास निवासरत हम समस्त शासकीय कर्मचारी, निवासियों एवं उनके परिवार को अत्याधिक शर्मिन्दगी का सामना करना पडता है। साथ ही महिलाओं को उक्त व्यक्ति से आशंका लगी रहती है। उक्त व्यक्ति के द्वारा किये जा रहे दुष्कृत्य के विरूद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिस पर उक्त व्यक्ति को थाना में बुलवाकर समझाईश दी गई थी जिस पर उसके द्वारा भविष्य में ऐसा न करने का वचन भी दिया था।

भुनेश्वर पटनायक के उपरोक्त कृत्य से पूरे मोहल्ले में अशांति एवं भय का वातावरण व्याप्त है रात्रि में महिलाओं एवं बच्चों का घर से निकलना दूभर हो गया है। मामले की जांच कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग की गई है। क्लर्क भुनेश्वर पटनायक ने कहा मैंने किसी को गाली गलौज नहीं किया। आरोप बेबुनियाद है।

एसआई संदीप बंजारे ने बताया मोहल्ला वालों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading