अभिषेक सिंह ठाकुर
भानुप्रतापपुर। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं को बचे हुए दिन में कैसे तैयारी कर परीक्षा में अच्छा अंक लाए इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे ने मोटिवेशनल क्लास लेकर बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए बचे हुए दिन में कैसे रणनीति बनाकर अच्छे से पढ़ाई कर अच्छा अंक कैसे ला सकते है इसके लिए टिप्स दिए। छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा समय प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा जो सफल लोग है उसके पास कोई जादू है न ही कोई ज्यादा समय है बस वे केवल समय का सदुपयोग करते है रणनीति के तहत काम करते है। वही आप सब करेंगे। प्रतिदिन अपने विषय के लिए समय निर्धारित कर उसे पूरे ईमानदारी के साथ मेहनत करे शॉर्टकट की ओर न जाये। प्रतिदिन प्रति विषय मात्र 3 प्रश्न की उत्तर याद कर ले और केवल याद करना नहीं उसे बार बार लिखकर अभ्यास करें इससे लिखने गति बढ़ेगी और राइटिंग सुधार के साथ मात्रात्मक त्रुटि भी नहीं होगी। बच्चों को टिप्स देते हुए कहा परिस्थितियों के आधार पर कई परेशानियां आती है उसे हंसते हुए आगे बढ़ जाये इसे टेंशन लेंगे तो आपका ऊर्जा इसी खत्म होगा।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमंत सिन्हा ने कहा बीईओ कोमरे ने जो टिप्स दिए है उसे आज से ही संकल्प लेकर ईमानदारी से मेहनत शुरू कर दे सफलता जरूर मिलेगी। जो छात्र-छात्राएं प्रावीण्य सूची आएंगे उन्हें समिति 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देंगे।
प्राचार्य थानुराम सिन्हा ने बीईओ का आभार मानते हुए कहा दिए गए टिप्स से बचे हुए समय मे अच्छा परिणाम देंगे।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.