० नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही ।
* लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसती दुर्ग पुलिस ।
* थाना उतई क्षेत्र में 9 कि. 450ग्राम गांजा आरोपी से बरामद।
तकरीबन 1,00,000/- रूपये का गांजा 1750/- रु नगद एवं वाहन मेस्ट्रो कीमती 60,000/- रुपये बरामद |
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना उतई की संयुक्त कार्यवाही ।
जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा. मु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनंत साहू (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक, (क्राइम) श्री राजीव शर्मा (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन, दुर्ग श्री देवांश राठौर (रा.पु.से.) के मार्गदर्न में ए.सी.सी.यू व थाना उतई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि एक महिला वाहन मेस्ट्रो क्रमांक CG-07-BX-7122 में सवार होकर एक बैग अवैध मादक पदार्थ रायपुर से उतई के रास्ते राजनांदगांव परिवहन कर आ रही है। सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकाक्षा पांडे एवं टीम द्वारा उतई नहर के पास मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर वाहन मेस्ट्रो क्रमांक CG-07-BX-7122 को रोक कर चेक किया गया, वाहन में सवार कुमारी निकिता ठाकुर निवासी डोंगरगाव राजनंदगांव को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से वाहन के बीच भाग में रखे भूरे रंग का बैग जिसमें मादक पदार्थ गांजा 9 किलो 450ग्राम किमती (लगभग) 100000/- एवं 1750 रुपए नगदी तलाशी में मिला एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती 60,000/-, कुल जुमला कीमती 161750/- रुपये को बरामद कर आरोपीया को हिरासत में लिया गया। आरोपिया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना उत्तई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि पूर्ण बहादुर आरक्षक पन्ने लाल जुगनू सिंह अनूप शर्मा उपेंद्र यादव संतोष गुप्ता एवं थाना उतई से प्रधान आरक्षक हेमंत कुमार चंदेल आरक्षक तामध्वज चंद्राकर विजय कुर्रे शेखर भट्ट, महिला आरक्षक मनीष यादव एवं आरती सिंह, चालक गिरधर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।
आरोपीया-
1. कुमारी निकिता ठाकुर पिता मंगल राम ठाकुर ग्राम भलसेना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.