बीएसएनएल आफिस में वाहन किराए पर लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रतिमाह 40 हजार कमाने का दिया प्रलोभन

 

दुर्ग। किराए का वाहन देने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह ठग बीएसएनएल कार्यालय में किराए पर वाहन देने का झांसा देता था। पुलिस से भाग रहा था मोबाइल फोन व 6500 रुपए नकद लेकर पीछे के रास्ते से फरार हो गया था। इस को आरोपी गिरफ्तार कर दुर्ग पुलिस एवम् एसीसीयू टीम व थाना दुर्ग की संयुक्त कार्रवाई

आरोपी :- मो. नसीम के पिता मो. अब्दुल रहमान, 39 वर्ष, साकिन आइस फैक्ट्री के पीछे, शंकर नगर छावनी

जब्त मशरुका :- नगद राशि रू. 600/- एवं 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन मॉडल Kas 22 Ultra कीमत करीब 1 लाख 15 हजार रुपये

दिनांक 01.02.2023 को प्रार्थाी यमन नायक पिता अनिल नायक, निवासी देवबलोदा थाना पुरानी भिलाई ने थाना दुर्ग में शिकायत दर्ज कराया की मेरे पास मालवाहक वाहन टाटा इनांक है जिसको मैं बुकिंग में चलाता हूॅ बुकिंग हेतु वाहन में मेरा मोबाईल नंबर लिखाया हुआ है। मोबाईल नंबर 6267608601 के धारक व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाईल नं. 9575293125 पर कॉल कर 40000/- प्रतिमाह बीएसएनल ऑफिस दुर्ग वाहन को किराये में लगाने का आश्वासन देकर एग्रीमेन्ट कराने हेतु कलेक्टर परिसर दुर्ग आने के लिए बोला तब मै उसकी बात मानकर दिनांक 02.01.2023 को कलेक्टर परिसर दुर्ग गया वहॉ वह व्यक्ति आया और मेरे से मेरी वाहन का कागज, ड्राईविंग लायसेन्स, रजिस्ट्रेशन शुल्क 6500/- रूपये एवं वाहन का फोटो मेरे मोबाईल मे खीचा जिसे बीएसएनएल के अधिकारी को दिखाना है बोल कर मेरे मोबाईल एवं अन्य कागजात को लेकर कलेक्टर परिसर के बाहर मुझे बैठाकर वह व्यक्ति कलेक्टर परिसर के अन्दर चला गया और काफी देर इंतजार के बाद भी वह व्यक्ति वापस नहीं आया वह व्यक्ति मेरा मोबाईल एवं पैसा लेकर ठगी कर फरार हो गया है। प्रार्थी कि शिकायत पर थाना दुर्ग में अप. क्रं. 87/2023, धारा 420 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग अभिषेक पल्लव द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस.एन सिंह के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा प्रार्थी से मिले आरोपी के मोबाईल नंबर के आधार पर तकनीकी रूप से पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे किन्तु दूसरे के नाम व पता से मोबाईल नंबर होने से आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया जिसमें आरोपी के फुटेज पुष्टि प्रार्थी से कराकर फुटेज के आधार पर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विषेश सूत्रो से पता चला की फुटेज से मिलते जुलते हुलिया का व्यक्ति शंकर नगर छावनी बस्ती में निवास कर रहा है जिसके आधार पर पतासाजी कर आरोपी मोह. नसीम को पकड़कर पूछताछ किया गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर उक्त घटना दिनांक को प्रार्थी यमन नायक को उसकी चार पहिया वाहन को बीएसएनएल में किराये पर लगाने का झांसा देकर 6500/- रूपये व प्रार्थी का सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन को ठगी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिससे आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम मे से शेष बची नगदी रकम 600 /- रूपये एवं 01 नग सेमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन मॉडल Kas 22 Ultra कीमती करीबन 1 लाख 15 हजार रूपये का बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक देवादास भारती, एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर सत्येन्द्र मढरिया विजय शुक्ला, आरक्षक नितीन सिंह, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, राकेष अन्ना, निखिल साहू, विक्रान्त यदु ने अहम भूमिका निभाई।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading