सरकारी स्कूल में छात्र की लहूलुहान लाश मिली:धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने चचेरी बहन सहित दो को हिरासत में लिया
रायगढ़
रायगढ़ जिले के ग्राम चिराईपानी के सरकारी स्कूल में गुरुवार सुबह बच्चे की लहूलुहान लाश मिली है। छात्र प्रीतम चौहान (11 वर्ष) एक दिन पहले लापता हो गया था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। छात्र शासकीय प्राथमिक शाला चिराईपानी में पढ़ता था। इधर पुलिस ने हत्या के शक में चचेरी बहन समेत 2 लोगों को हिरासत में लिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिंदल प्लांट के करीब स्थित चिराईपानी गांव के सरकारी स्कूल में 11 साल का बच्चा प्रीतम चौहान छठवीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार को छात्र घर से खेलने जाने का कहकर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों और गांववालों ने रातभर उसकी तलाश गांव में और रिश्तेदारों के यहां की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह कुछ बच्चे स्कूल परिसर में खेलने के लिए पहुंचे, तो वहीं एक निर्माणाधीन भवन में उसकी लाश देखी।
बच्चों ने तुरंत प्रीतम की लाश होने की खबर गांववालों और उसके परिजनों को दी। मृतक के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां बच्चे की लाश देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी, कोतरा रोड पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची हुई है। घटनास्थल की जांच की जा रही है।
चचेरी बहन पर हत्या का शक
डॉग स्क्वॉड हत्या में इस्तेमाल हथियार को सूंघते हुए मृतक के बड़े पिताजी के घर पहुंचा और चचेरी बहन के पास मंडराने लगा। डॉग उसी के पास जाकर रुक गया, जिसके बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है। वहीं युवती के एक और साथी को भी हिरासत में लेने की खबर है। पुलिस ने बताया कि बच्चा स्कूल के पास बुधवार को खेल रहा था और आखिरी बार उसे अपनी चचेरी बहन के साथ ही देखा भी गया था। पुलिस ने बताया कि बाकी जानकारी आरोपियों से पूछताछ के बाद ही सामने आएगी।
शव के पास बिखरा पड़ा था खून
पुलिस ने बताया कि शव के पास खून ही खून पड़ा हुआ मिला है। बच्चे की टीशर्ट पर भी खून लगा हुआ है। शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। घटनास्थल पर धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि शव के गले को भी दबाने और सर पर हथियार से मारने का भी निशान पाया गया है।
पुलिस फिलहाल मृत बच्चे के माता-पिता, रिश्तेदारों, दोस्त और गांववालों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने परिवार से मृतक की चचेरी बहन के बारे में भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
पुलिस को शव जिस सरकारी स्कूल परिसर के अंदर निर्माणाधीन इमारत से मिला है, उसकी भी बारीकी से जांच की जा रही है। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.