मध्य प्रदेश के रीवा में बलात्कार और हत्या की
एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.
यहां एक नाबालिग लड़के ने अपनी ही 9 साल
की बहन को पहले हवस का शिकार बनाया, फिर
अपराध का खुलासा होने के डर से उसने उसकी
गला दबाकर हत्या कर दी.
इस वारदात ने झकझोर दिया लोगों का दिल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़के,
उसकी दो बहनों और उनकी मां को हिरासत में
लेने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही
है. इस वारदात ने लोगों का दिल झकझोर दिया
है. किसी को सहज विश्वास नहीं हो रहा है कि
कोई भाई अपनी सगी बहन के साथ ऐसी
हैवानियत कर सकता है. उससे भी ज्यादा हैरानी
की बात तो ये है कि पीड़िता की मां और बहनें रसे
इंसाफ दिलाने की बजाए, आरोपी को ही बच
लगी रही, लेकिन कानून ने कमाल कर दिया.
ऐसे पुलिस की नजर में आ गए सभी आरोपी
पुलिस जांच में पीड़िता के घर में किसी अनजान
शख्स के घुसने का कोई संकेत नहीं मिला.
परिवार के सदस्यों ने भी रात में किसी तरह की
आवाज सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद
तकनीकी साक्ष्य जुटाने और 50 लोगों से पूछताछ
के बाद पुलिस को परिवार के सदस्यों के बयानों में
बार-बार बदलाव देखने को मिला. पुलिस को दाल
में काला नजर आया. संदेह के आधार पर
परिजनों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से
पूछताछ की, तो उन्होंने सबकुछ उगल दिया.
इस बीच, उसकी दो बड़ी बहनें भी जाग गई.
उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए पुलिस को
सूचना देने से पहले अपने बिस्तर की जगह बदल
दी. इसके बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
तो उन लोगों ने बताया कि किसी जहरीले कीडे के
काटने की वजह से बच्ची की मौत हो गई है
पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया तो
बलात्कार और हत्या से जुड़ी रिपोर्ट सामने आई.
इसके बाद इस मामले की जांच के लिए एक
एसआईटी टीम गठित की गई
अश्लील वीडियो देखकर सगी बहन से बलातकार
उन्होंने बताया कि नाबिल लड़के ने मोबाइल फोन
पर अल वीडियो देखने के बाद अपनी बहन के
साथ बलात्कार किया. जब पीडिता ने अपने पिता
को यह बात बताने की धमकी दी, तो उसने उसका
गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद में अपनी मां
को जगाकर सारी बात बता दी. उस समय तक
पीडिता के अंदर जान थी. उसके शरीर पर में
हरकत देखकर आरोपी ने फिर से उसका गत C
घोंट दिया. यह सबकुछ उसकी मां की आंखों के
सामने हो रहा था.
पुलिस को गुमराह करने के लिए सबूत मिटाए
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि 24
अप्रैल को जिले के जवा थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय
लड़की के साथ बलात्कार के गला घोंटकर हत्या
कर दी गई. इस मामले मृतक बच्ची के परिजनों’
की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू
कर दी. पीडिता का शव उसके घर के आंगन से
बरामद किया गया, जहां वह घटना के समय सो
रही थी. परिवार के सदस्यों से गहन पूछताछ के
बाद पता चला कि पीड़िता का 13 वर्षीय भाई रात
में उसके बगल में सोया था.
पुलिस के मुताबिक, ये खौफनाक वारदात 24
अप्रैल को हुई थी. करीब 3 महीने तक गहन
जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस ने इस मामले
का खुलासा किया है. पुलिस ने शनिवार को
बताया कि 50 लोगों से पूछताछ, आरोपियों से
गहन पूछताछ और तकनीकी सा के आधार
पर मामले का खुलासा हो सका है. पीड़िता के 13
वर्षीय भाई, उसकी मां और 17-18 वर्षीय 2
बहनों को हिरासत में ले लिया गया है. चारों से
पूछताछ की जा रही है.
घर के आंगन से बरामद किया गया बच्ची का
शव
मध्य प्रदेश के रीवा में बलात्कार और हत्या की
एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.
यहां एक नाबालिग ने अपनी ही 9 साल की बहन
को पहले हवस का शिकार बनाया, फिर खुलासा
होने के डर से उसने उसकी गला दबाकर हत्या
कर दी. इस वारदात से पहले आरोपी ने मोबाइल
पर अल वीडियो देखी थी. सबसे हैरानी की
बता तो ये है कि इस मामले को दबाने और
आरोपी को बचाने के लिए मां और बहनों ने कई
सबूत मिटा दिए.
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.