रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने सहेली ज्वेलर्स, किशोर राइस मिल के अलावा भिलाई के बिल्डर अजय चौहान और आशीष वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, कुल 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई, जहां वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
ईडी की इस कार्रवाई से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर यह छापेमारी की जा रही है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई व्यवसायियों और कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। अब इस ताज़ा छापेमारी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में क्या खुलासे होते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी, कई ठिकानों पर जांच जारी

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|