लोकेशन, कांकेर
एंकर :- आईपीएल मैच को शुरु हुए 40 दीन से भी अधिक हो चुके हैं मैचों के शुरु होने के बाद से ही क्रिकेट पर सट्टे का बाजार भी 45 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा गर्म होने लगा है कांकेर शहर में स्वास्तिक बुक नाम से ऑनलाइन सट्टे का धंधा जोरों से चल ही रहा था की खबरों में भी इसका असर देखने को मिल रहा था की ऑनलाइन सट्टा के एप्लिकेशन को बदल दिया गया और BETONLY777 नामक एप्लिकेशन लॉन्च कर सट्टेबाजी के जरिए रोजाना करोड़ों की रकम मैंचों पर लगाई जा रही है
और ऐसे में युवाओं का भविष्य और उनके परिवारों का अस्तित्व खतरे में देखा जा रहा है वही इस वजह से क्राइम भी बड़ने लगे हैं और पुलिस को सट्टेबाजों के बारे में और रैकेट को चलाने वालों के खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है BETONLY777 बुक नाम से ऑनलाइन सट्टेबाजी का गोरख धंधा खुलेआम फल फूल रहा है और इधर महादेव एप मामले की जांच अभी तक कोर्ट में चल रही है महादेव एप के मास्टमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं पुलिस उनतक पहुंच पाती उससे पहले नए नए एप्लिकेशन बुक के जरिए सट्टेबाजी का खेल सामने आ रहे है स्वास्तिक बुक के जरिए जिन लोगों ने इस खेल को शुरु किया है उनका पता अभी तक नहीं चल पाया था की अब
BETONLY777 बुक नामक नया एप्लिकेशन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता अजय भासवानी ने भाजपा सरकार को ही आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है और आवाज उठाया है जिसके बाद पुलिस ने जरूर ये कहा कि जल्द ही इसके मास्टरमाइंड को दबोच लिया जााएगा जानकारी मिली है की
BETONLY777 बुक के नाम से ऑनलाइन बेटिंग के लिए नंबर दिया जा रहा है पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी इस गलत काम में संलिप्त होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वो बेटिंग और जुए, सट्टे के खिलाफ एक्शन शुरु करे आईपीएल टूर्नामेंट शुरु हुए 40 दिनों से अधिक हो चुके हैं मैचों के शुरु होते ही सट्टेबाज भी अपने धंधे में जुट गए हैं जिले में तेजी से एक बार फिर क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का दौर शुरु हो चुका है पिछले साल भी जिले में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले सटोरिए पकड़े गए थे |
पुलिस के सख्ती के बावजूद भी सट्टेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिसिया तंत्र ऑनलाइन सट्टा बाजार के ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही करती है…
Vo 1 2
बाइट:- मनीषा रावटे ( एडिशनल एसपी कांकेर)
बाइट:- अजय भासवानी,कांग्रेस के प्रवक्ता
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.