कब मिलेगा न्याय ? सुसाइडल पोस्ट कर युवक ने मौत को लगाया गले, इस शख्स को बताया जिम्मेदारी, कब होगी कार्रवाई…

खैरागढ़. राजनांदगांव निवासी एक युवक का शव खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत फंदे से झूलता हुआ मिला था. वहीं शव मिलने के बाद सोशल मीडिया में एक सुसाइडल पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जो मृतक भूपेश देवांगन का बताया जा रहा है.

बता दें कि, सुसाइडल पोस्ट में राजनांदगांव के यूनुस खान उर्फ पिंटा पर मृतक की जमीन को कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद देवांगन समाज का प्रतिनिधि मंडल खैरागढ़ एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले में मृतक युवक भूपेश देवांगन की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सुसाइडल पोस्ट के आधार पर यूनुस खान उर्फ पिंटा को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की.

एसपी ऑफिस खैरागढ़ पहुंचे समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि एसपी दौरे पर गई हुई है, जिनसे फोन पर बात कर पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है. वहीं कार्रवाई न होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पूरे मामले को लेकर कल से ही पुलिस प्रशासन से हम संपर्क करने का प्रयास कर रहे.