जांजगीर ; कलेक्टर आकाश छिकारा के
निर्देशन में खनिज विभाग के सहायक
उडनदस्ता दल प्रभारी पी डी जाडे एवं टीम
द्वारा जिला जांजगीर चांपा के देवरघटा,
भादा में खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण
करने वाले वाहनों, स्थानों का औचक जांच
किया गया |
खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि
जांच के दौरान जिले में अवैध परिवहन करने
वाले देवरघटा क्षेत्र से खनिज रेत के 02
प्रकरण (02 हाईवा), एवं भादा क्षेत्र से 02
प्रकरण (02 हाईवा) के प्रकरण दर्ज किया
गया| इस प्रकार जिले में खनिजों के अवैध
परिवहन करने वाले कुल 04 वाहनों को जप्त
कर प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो
के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी|
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के
अवैध उखन, परिवहन, भण्डारण पर
प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क
फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर
जाँचकिया जा रहाहै अवैध उखननकर्ताओं,
परिवहनकर्ताओं,भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी|
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.