कबीरधाम जिले के पंडरिया में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर विवाद हो गया। बीजेपी कार्यकर्ता पर साहू समाज को गालीगलौज देने का आरोप लगा है। इसके खिलाफ साहू समाज लामबंद हो गया और बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।
साहू समाज के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पंडरिया विधायक भावना बोहरा, सांसद संतोष पांडेय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधायक राजेश मूणत भी शामिल हुए। विवाद कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुआ।
ये है पूरा मामला
गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ था। यहां भाजपा कार्यकर्ता का साहू समाज के किसी व्यक्ति से विवाद हो गया। भाजपा कार्यकर्ता ने उसे जातिगत गाली दे दी। इस पर समाज के अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और गालीगलौज करने वाले कार्यकर्ता से सार्वजनिक माफी की मांग करने लगे।
माफी नहीं मांगने पर साहू समाज के लोग कार्यक्रम से निकलकर सड़क पर बैठ गए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे, जिसके चलते चक्काजाम की स्थिति बन गई। काफी देर तक विरोध-प्रदर्शन चलता रहा। इसके बाद समाज के लोग आगे की रणनीति बनाने की बात कहते हुए वहां से चले गए।
समाज के लोगों का आरोप
समाज के लोगों का आरोप है कि कार्यक्रम में इतना सब कुछ होता रहा, लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं ने कुछ भी नहीं कहा।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.