दुर्ग। कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि। दुर्ग के शहीद चौक में यूथ ग्रुप ऑफ़ बाइक का रैली के युवाओं ने देश के वीर जवानों के शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च किया।
कल दिनांक 14 फरवरी 2023 को शाम 8 बजे शहीद चौक दुर्ग मे युथ ग्रुप ऑफ़ बाइक / कार रैली ( दुर्ग – भिलाई ) के युवाओ ने 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले मे हमारे 40 C.R.P.F जवानों की साहादत की याद मे आज कैंडल मार्च किया गया और हमारे देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित व 2 मिनट का मौन किया गया l जिसमे मुख्य रूप से अमन सागर, दीप साव, संजू नाग, रोहित गायकवाड़, मारूफ आलम, मोहित महानन्द, सिमरणजीत सींग, हरविंदर सींग, अनुराग ठाकुर, अभिषेक नाग, मेहुल सारतक, सूरज, गोलू, प्रवीण, जयंत, गौतम, लकी, राहुल, रामु, रौनक, राज़ व अन्य युवा साथी उपस्थित थे l
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.