महाधिवेशन में लगे साथियों को रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते : मुख्यमंत्री बघेल

 

भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। आगे उन्होंने कहा कि देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

दरअसल आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी का महा अधिवेशन होने वाला है उससे पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं के यहां ईडी की कार्यवाही कहीं ना कहीं राजनीतिक उठापटक की ओर इशारा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले भी बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है प्रदेश में लगातार कोयला खनन मामले में कार्यवाही की जा रही है जिसमें इससे जुड़े कई व्यापारी एड़ी की रिमांड पर है। बड़े स्तर पर कांग्रेसी नेताओं के घर एवं ऑफिस परिधि की दबिश कोयला खनन मामले से जुड़े होने की ओर भी इशारा है।
कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव, खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह के निवास एवं कार्यालय में कार्यवाही हुई। ये सभी नेता एआईसीसी अधिवेशन की तैयारियों में जुटे हुए थे। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के महाधिवेशन और चिंतन शिविर को असफल करने की यह साजिश है।

जगदलपुर विधायक संसदीय सचिव रेखा चंद जैन ने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार ने ईडी को राजनीतिक हथियार बनाया है।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading