यूपी के हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर कांवड़ियों ने पुलिस के सामने मदरसे पर पत्थर बरसाए। कांवड़ियों को शक था कि मदरसे से किसी ने उन पर थूका और पत्थर फेंके। इन आरोपों के बाद मदरसे के सामने हंगामा शुरु हो गया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ यात्रा में शामिल कुछ लोग मदरसे पर पत्थर मार रहे हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। पुलिस के अफसर इन युवकों को रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन कांवड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इन्ही में से कुछ युवकों ने हाथों में डंडे ले रखे हैं। ये खबर मिलते ही जिले के बड़े अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंच गए।
हापुड़ में मचा हंगामा
समय से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हालात को काबू में कर लिया। यह मामला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हापुड़ के बुलंदशहर रोड का बताया जा रहा है। इस तरह नगर कोतवाली इलाके के बुलंदशहर रोड पर एक बार फिर माहौल बिगड़ने से बच गया। जानकारी के मुताबिक कांवड़ यात्री डीजे के साथ बुलंदशहर रोड से धौलाना की ओर बढ़ रहे थे। कांवड़ियों की शिकायत थी कि जब ये जत्था बड़े मदरसे के पास पहुंचा तो कांवड़ के पास एक पत्थर आकर गिरा। इसी के बाद कांवड़ियों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे और पथराव के दौरान कुछ कांवड़ियों ने मदरसे में घुसने की कोशिश भी की। मगर पुलिस की सूझबूझ से मामला संभल गया।
कांवड़ियों के ऊपर पत्थर फेंकने और थूकने का आरोप
अफसरों का कहना है कि इस मामले को कुछ ही देर में पूरी तरह से शांत करा दिया गया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शासन के आदेश के बाद से कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। कई जिलों मे कांवड़ियों के आगे पुलिस का सारा बंदोबस्त धरा का धरा रह गया। हाल ही में छप्पर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-58 पर कांवड़ियों ने एक गाड़ी को अपना निशाना बनाया था। एक कार ने कांवड़ियों की कांवड़ पर टक्कर मार दी जिससे कांवड़ खंडित हो गई और इस बात को लेकर कांवड़ियों ने बवाल काट दिया। कांवड़ियों ने कार के ऊपर चढ़कर जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया था।
खबरें और भी है… 👇👇
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.