तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आदिवासी किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां किसान हितैशी सरकार के नुमाइंदे आदिवासी किसान को कई सालों से चुना लगा रहे हैं किसान के पर्ची पर लाखों रुपये का धान बेचकर वे मलाई खा रहे थे और किसान को इसका पता भी नहीं चला था इस मामले को खुलासा तब हुआ जब आदिवासी किसान धान बचने के लिए टोकन कटाने इस साल धान खरीदी केंद्र पर पहुंचे तभी उसे पता चला कि 5 से 6 सालों से उसके पर्ची से धान बेचा जा रहा है जब इसकी जांच की गई तो पता चला की उसके पर्ची से 5 सालों से धान की हेराफेरी की जा रही थी इस स्थिति को देखते हुए किसान ने कलेक्टर से अपनी शिकायत लगाई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
बता दे इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसानों के हित में लगता धान बिक्री को लेकर बड़े-बड़े फैसले ले रही है ताकि किसी भी किसान के साथ अन्याय न हो .लेकिन शातिर और जालसाजों नेआदिवासी किसानों को अपना शिकार बना लिया और पर्ची पर धान बेच रहे थे हालांकि इस शिकायत में किसान ने यह भी दर्ज किया है कि बेचे गए धान की रकम वसूली कराकर शासन के खाते में पैसा जमा कराया जाएगा.
हालांकि, यह मामला नहीं है जहां जालसाज इतने चालाकी से आदिवासी किसान के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं ऐसे कई और मामले हो सकते हैं जिनकी भनक किसी किसान को नहीं लग पाई है यदि गांव के किसानों के पर्ची में उनके लेनदेन की पड़ताल या जानकारी जुटाई जाए तो कई बड़े-बड़े राज्य सामने खुलने की संभावना है.
वहीं ग्राम पंचायत पाली के आदिवासी किसान मोतीलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत जूना पारा में 1 एकड़ 14 डिसमिल जमीन है जिसमें लगभग 23 की किव्टल फसल होती है लेकिन पिछले कई वर्षों से फसल नहीं बोया करते थे और धान बेचने नहीं जाते थे उनका पर्ची जालसाजों के लिए लाभ का जरिया बन चुका था, और लगातार सालों से उनके खाते में धान बेचा जा रहा था. इन जालसाजों को यह नहीं पता था कि इस साल किसान धान बेचने जाएगा. अगर किसान फसल नहीं लगाता तो ये जालसाज इस साल भी लाखों का धान बेचकर मलाई चाट लिए होते. यह मामला सामने आते ही किसान ने सूझबूझ का परिचय दिया और कलेक्टर दफ्तर में इसकी शिकायत भी दर्ज करा दी.
मामले में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित किसान ने शिकायत दर्ज कराई है. मामला गंभीर है और मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं. जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित किसान की पर्ची में बेचे गए धान की राशि की वसूली तक की कार्रवाई की जाएगी.
Durg Police द्वारा गांजा Tutirdih के गांजा बेचने वाले के घर Raid
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.