किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय,छत्तीसगढ़ में विभागों का हुआ बंटवारा…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

 

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा शुक्रवार को कर दिया गया है. सीएम विष्णुदेव साय ने अपने पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन विभाग रखे हैं. इसके साथ ही जो अन्य विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं हुए हैं, वो भी मुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे. 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण के बाद से ही मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का इंतजार था.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी मंत्रियों के विभागों की लिस्ट के मुताबिक दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डिप्टी सीएम अरुण साव को लोक निर्माण विभाग, विधि और विधायी कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरीय प्रशासन विभाग दिया गया है. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गृह मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें पंचायत और ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग भी दिया गया है.

जानें, किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा मंत्री, संसदीय कार्य, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति विभाग.

रामविचार नेताम को कृषि मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें आदिम जाति विकास,अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग भी दिया गया है.

दयालदास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

केदार कश्यप को वन विभाग, जल संसाधन, कौशल विकास प्राधिकरण विभाग दिया गया है.

लखनलाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग विभाग.

श्यामबिहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य और परिवहन कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विकास और सहकारिता विभाग.

ओपी चौधरी को वित्त विभाग, वाणिज्य कर, आवास और पर्यावरण, योजना आर्थिक और संख्याकी विभाग.

लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास विभाग.

टंक राम वर्मा को खेल विभाग, राज्य और आपदा प्रबंधन विभाग सौंपा गया है


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading