छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से दो के शव मिल चुके हैं, जबकि एक युवक अब भी लापता है। तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार को दो युवकों के शव बरामद हुए। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ था, जब तीनों दोस्त नदी में नहाने गए थे।
दो अलग-अलग जगहों पर मिले शव
27 वर्षीय सागर चौधरी का शव जलकुंभी के नीचे फंसा हुआ मिला, जबकि 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद का शव लगभग 2 किलोमीटर दूर मिला। सागर चौधरी और बजरंग प्रसाद, दोनों स्थानीय कॉलेज के छात्र थे और इनमें से आशुतोष और बजरंग CSEB कर्मी के बेटे बताए जा रहे हैं।
परिजनों ने की पुलिस से शिकायत
जब तीनों युवक शाम तक घर नहीं लौटे तो उनके परिवार के सदस्यों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में तीनों दोस्त सोमवार को शाम करीब 5:15 बजे बाइक से CSEB मुख्य गेट के पास जाते हुए नजर आए।
मोबाइल लोकेशन से मिली सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने युवकों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जिससे हसदेव नदी के किनारे उनका पता चला। मौके पर पहुंचकर पुलिस को वहां चप्पल, जूते, कपड़े, मोबाइल और बाइक मिले। परिजनों ने इन सामानों की पहचान कर ली, जिससे पुष्टि हुई कि युवक वहीं मौजूद थे।
नदी तक कैसे पहुंचे, किसी को जानकारी नहीं
परिजनों के अनुसार, आशुतोष सोनिकर आईटीआई कॉलेज में पढ़ता था, जबकि बजरंग और सागर EVPG कॉलेज के छात्र थे। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे नदी तक कैसे पहुंचे और वहां क्या हुआ
गहराई और जलकुंभी बनी बाधा
जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां नदी की गहराई करीब 15-20 फीट बताई जा रही है। इसके अलावा, वहां जलकुंभी भी बड़ी मात्रा में फैली हुई है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों दोस्त जलकुंभी में फंस गए होंगे, या फिर एक को बचाने के प्रयास में सभी डूब गए।
पुलिस की शुरुआती जांच में नदी में बहने की आशंका
दर्री पुलिस के अनुसार, हादसे से पहले तीनों दोस्तों ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की थी, जिसमें वे एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि वे नदी में बह गए। फिलहाल, दो के शव मिल चुके हैं, जबकि तीसरे युवक की तलाश जारी है।
यह घटना इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर गई है। पुलिस और राहत दल लापता युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|