दुर्ग। रेलव कॉलोनी दुर्ग की शायला आलम अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इससे न सिर्फ दुर्ग बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ गौरवांवित हुआ है। शाला को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर किक्रेट इन इंडिया (BCCI) / नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 17 अप्रैल से 11 मई 2023 तक के लिए की गई है। इस दौरान वे अंडर-15 गर्ल्स कैंप को प्रशिक्षित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि शयला आलम छत्तीसगढ़ की पहली महिला है जो ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रमाणित स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच बनी हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए असाइनमेंट प्राप्त किया है। हाल ही उन्हें मेल के माध्यम से नियुक्ति की सूचना और ऑफर लेटर प्राप्त हुआ है। यह मेल वी. वी. एस लक्समन क्रिकेट हेड (NCA) के द्वारा भेजा गया है।
रायला आलम ने बताया कि उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एसोसिएशन लेवल 1 से अपनी पढ़ाई पूरी की। हाल ही में बेल्लारी कर्नाटक में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से (A.S.C.A) लेवल 2 का प्रैक्टिकल एग्जाम वर्कशॉप ट्रेनिंग के स्तर के लिए अपना कार्यशाला प्रशिक्षण पूरा किया है। इसके अलावा BCCI / NCA क्रिकेट विशिष्ट पाठ्यक्रम पिछले साल अगस्त में समाप्त किया था। अब तक वे नागालैंड क्रिकेट संघ के लिए वरिष्ठ महिलाओं के लिए हेड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर रही थीं। शयला आलम ने बताया है की वे (BCCI) अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी असाइनमेंट किया है। महिला होते हुए भी उन्होंने पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.