चुनाव में खपाने के लिए तस्करी की आशंका,कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा शराब के साथ गिरफ्तार।

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट को पकड़ा है। चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 35 पेटी शराब को पुलिस ने पकड़ा और चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। तस्करों से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बलौदाबाजार निवासी नितिन जायसवाल ने उनसे यह शराब मंगवाया था। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बलौदा बाजार में दबिश देकर नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया है। नितिन जायसवाल बलौदा बाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा है। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगाई गई थी।

बिलासपुर पुलिस एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में अवैध नशे के खिलाफ प्रहार अभियान चला रही है। अभियान के तहत चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस संदिग्ध सामग्रियों और रकम तथा नशे की जांच कर रही है। थाना कोटा पुलिस और एसीसीयू (साइबर सेल) की संयुक्त टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त सामग्री का कुल मूल्य लगभग 21 लाख रुपये आंका गया है।

कोटा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मौहारखार क्षेत्र में दो संदिग्ध वाहनों-स्कॉर्पियो (सीजी 04 केजे 0913) और मारुति अर्टिगा (सीजी 16 सीटी 0649)—को रोककर तलाशी ली। कार्रवाई में 18 और 16 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई, जो मध्य प्रदेश के भालूमाड़ा से तस्करी कर लाई जा रही थी। शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 2.5 लाख रुपये है। साथ ही, दोनों वाहन और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में चिरमिरी निवासी शिवप्रसाद यादव (27), सोनू गुप्ता (30), दिनेश गुप्ता (33), दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43) और बलौदा बाजार-भाटापारा के नितिन जायसवाल शामिल हैं। पूछताछ में पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब बलौदाबाजार निवासी नितिन जायसवाल को सप्लाई की जानी थी, जो इस कारोबार में प्रमुख आरोपी और खरीददार बताया जा रहा है। चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद एसपी रजनेश सिंह ने एडिशनल एसपी अर्चना झा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित करवा बलौदाबाजार भेजा। बलौदा बाजार में बिलासपुर पुलिस ने दबिश देकर नितिन जायसवाल को गिरफ्तार किया।

इस गिरोह का सरगना नितिन जायसवाल को माना जा रहा है नितिन जायसवाल को ही यह शराब सप्लाई की जानी थी। नितिन जायसवाल के चाचा सुरेंद्र जायसवाल बलौदाबाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी हैं। आशंका जताई जा रही है कि चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु शराब खपाने के लिए मध्य प्रदेश से शराब मंगवाई जा रही थी। जिसे बिलासपुर पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,