चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर दूसरी बार खिताब जीता, 12 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुबई: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने 12 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा आईसीसी खिताब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह पिछले 9 महीनों में दूसरा आईसीसी खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2024 में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था। इस मैच में भी उन्होंने 76 रनों की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। श्रेयस अय्यर (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन) और अक्षर पटेल (29 रन) ने भी शानदार योगदान दिया।

*हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें*
https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN

न्यूजीलैंड ने दिया था 252 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (53 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके, जबकि जडेजा और शमी ने 1-1 विकेट लिया।

भारत ने 48.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि काइल जैमीसन और रचिन रवींद्र को 1-1 सफलता मिली।

25 साल पुराना बदला पूरा

गौरतलब है कि साल 2000 में भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने थे, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इस जीत के साथ भारत ने 25 साल पुराना बदला पूरा कर लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है, और क्रिकेट प्रेमी इस यादगार पल को लंबे समय तक याद रखेंगे।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|