छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी: रेलवे ने 8 ट्रेनें रद्द की, जानें कौनसी ट्रेनें प्रभावित होंगी।

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

रायपुर । छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रेनें रद्द हो रही हैं। इसी बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण 2 से 5 फरवरी तक अपनी 8 ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

इन ट्रेनों में शामिल हैं:

68719 (बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर)

68728 (रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर)

68734 (बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर)

68733 (गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर)

58201 (बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर)

58207 (रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर)

58208 (जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर)

58204 (रायपुर-कोरबा पैसेंजर)

यह निर्णय बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लांचिंग कार्य को पूरा करने के लिए लिया गया है।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,