छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए व्यापम ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर 2025.

Picture of Priyanshu Vishwakarma

Priyanshu Vishwakarma

SHARE:

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने वर्ष 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में 32 से अधिक परीक्षाओं की संभावित तिथियां दी गई हैं। इन परीक्षाओं में उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, एडीईओ से लेकर पुलिस कांस्टेबल, स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वॉय तक के पद शामिल हैं।

व्यापम द्वारा जारी किए गए वार्षिक कैलेंडर में 09 मार्च 2025 से शुरू होकर 21 दिसम्बर 2025 तक चलने वाली परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। इन परीक्षाओं में संचालनालय कृषि विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता आदि पदों की परीक्षाएं शामिल हैं।

व्यापम कैलेंडर के अनुसार, संचालनालय कृषि विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा 09 मार्च 2025 को होगी, जबकि सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा 13 अप्रेल 2025 को होगी। संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी।

इसके अलावा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल एवं वि/यां.) की परीक्षा 13 जुलाई 2025 को होगी, जबकि जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों के लिए परीक्षा 20 जुलाई 2025 को होगी।

व्यापम कैलेंडर में गृह पुलिस विभाग अंतर्गत आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 14 सितम्बर 2025 को होगी, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स की परीक्षा 21 सितम्बर 2025 को होगी। वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया की परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होगी।

विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

Priyanshu Vishwakarma
Author: Priyanshu Vishwakarma

News creater, social activist,