रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने स्थानीय अवकाश देने का ऐलान किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। मंत्रालय से जारी हुए आदेश में 27 अगस्त गणेश चतुर्थी को, 30 सितंबर महाअष्टमी, 21 अक्टूबर दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। सरकार ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यह अवकाश बैंक, कोषालय या उप-कोषालय पर लागू नहीं होगा।
वोटिंग के दिन भी रहेगी छुट्टी
छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और पंचायल चुनाव को लेकर छुट्टी को लेकर एक आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए इस आदेश में मतदान की तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश जारी किए जाने की बात लिखी है।
आदेश के मुताबिक 11 फरवरी मंगलवार, 17 फरवरी सोमवार, 20 फरवरी गुरुवार को मतदान के दिन सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा। इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 23 फरवरी को भी मतदान होना है। हालांकि, इस दिन रविवार है, इसलिए अलग से सामान्य अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,