दुर्ग: 6 साल की बच्ची के साथ हुए यौन शोषण और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर आज यादव समाज और छत्तीसगढ़ महिला संघ की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिला संघ की सदस्यों ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की और कहा कि छत्तीसगढ़ में हर गली, हर गांव में शराब आसानी से उपलब्ध है, जो ऐसे जघन्य अपराधों को बढ़ावा देती है।
महिला प्रतिनिधियों का कहना था कि जब तक राज्य में शराब की बिक्री बंद नहीं होगी, तब तक महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती।
वहीं, जिला अधिवक्ता संघ ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि आरोपी की पैरवी जिले का कोई भी अधिवक्ता नहीं करेगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ समाज को एकजुट होकर कठोर संदेश देना जरूरी है।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|
Post Views: 204