अभिषेक सिंह ठाकुर ,
भानुप्रतापपुर। गंभीर बीमारी से जूझ रहे संबलपुर निवासी स्नैक कैचर ज़ाकिर खान से मिलने पहुंचीं भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी पहुंचीं उनको अचानक आपने पास देख ज़ाकिर खान की आंखों में छलक आए आंसू।
विधायक ने ज़ाकिर को हिम्मत बंधाई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया परिजनों से कहा मैं आपके साथ हूं आप चिंता न करें इस दौरान उन्होंने 10 हज़ार रुपए आर्थिक सहयोग भी किया। इस अवसर पर नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद मनीष टेंपा योगी, कृष्ण टेकाम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भानुप्रतापपुर के मानव जागृति सेवा समिति के पदाधिकारी भी जाकिर के निवास पहुँचकर आर्थिक मदद किया। और जल्द स्वस्थ होने की भी कामना किया। इसके आलावा लोगों ने भी जाकिर को आर्थिक मदद कर रहे है।
5 हजार सांपो पकड़कर जंगल मे छोड़ा
बता दे संबलपुर की जाकर खान एक स्नैक कैचर है और पिछले 16 वर्षों से अंचल में सांपो का संरक्षण का कार्य कर रहे है। किसी के घर मे सांप दिखे तो तत्काल जाकिर को बुलाया जाता है और जाकिर ने बताया 5 हजार से अधिक सांपो को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा है। इसके लिए मानव जागृति सेवा समिति ने भी हालही में सम्मानित किया है। वर्तमान में कैंसर से पीड़ित है आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है।