जांजगीर-चांपा। मालखरौदा ब्लाक के ग्राम छपोरा हायर सेकेंडरी स्कूल में ओपन स्कूल की परीक्षा संचालित हो रही है यहां जमकर नकल हो रहा है। विद्यार्थी नकल और मोबाइल तक लेकर केंद्र में परीक्षा दे रहे हैं। 14 मार्च की परीक्षा में यहां जमकर नकल परीक्षार्थियों द्वारा किया जा रहा है। केंद्र के बाहर भी लोग गाइड और पुस्तक लेकर बैठते हैं।वे प्रश्नों का उत्तर खोजकर मोबाइल से छात्र छात्राओं को भेज देते हैं। यह भी चर्चा है कि केंद्र में बकायदा नकल कराने के लिए राशि भी इकट्ठा किया जाता है।
केंद्राध्यक्ष को इसकी जानकारी होने के बाद भी वे नकल पर रोक लगाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में यहां जमकर नकल हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारी जब केंद्र की जांच करने पहुंचते हैं तो विद्यार्थी नकल को छुपा लेते हैं इसके लिए शिक्षक भी उनका सहयोग करते हैं। निरीक्षण दल के लौटने के बाद उन्हें फिर से नकल सामग्री दे दी जाती है। केंद्र के बाहर भी नकल कराने लोगों की भीड़ लगी रहती है। मगर नकल रोकने प्रशासन और शिक्षा विभाग गंभीर नहीं हैं।