डेढ़ साल से अपहरण का फरार आरोपी गिरफ्तार

थाना सुपेला/27.06.2023
*#प्रेस विज्ञप्ति#*
*👉डेढ़ साल से अपहरण का फरार आरोपी गिरफ्तार*
*👉कुख्यात आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता*
*👉आरोपी के विरुद्ध अलग अलग थानो मे कई प्रकरण थे लंबित*
*👉सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*



—00—
ज्ञात हो कि प्रार्थिया श्रीमती सविता गंधर्व निवासी मुरूम खदान फरीद नगर सुपेला ने दिनांक 21.02.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका बेटा सतीश गंधर्व उम्र 21 साल बिना बताये कहीं चला गया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गुमशुदा व्यक्ति सतीश गंधर्व को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया जा रहा था और गुमशुदा व्यक्ति के द्वारा यह गुहार लगाया जा रहा था कि मुझे कालाहांडी(उड़ीसा) में बंधक बना लिया है, उसे गांजा तस्करो के चंगुल से छुड़ाया जावे। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा को रेस्क्यू करने हेतु काहालांडी(उड़ीसा) रवाना किया गया था। उड़ीसा के कालाहांडी जिले के नक्सल प्रभावित दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एम.रामपुर थाना क्षेत्र के इलाके से व्यावसायिक कुशलता का परिचय देते हुए गांजा के तस्करी करने वाले लोगो के द्वारा बंधक बनाये गये व्यक्ति के अलावा एक अन्य व्यक्ति को जिसे भी बंधक बनाया गया था। सकुशल रेस्क्यू कर वापस लाने साथ ही साथ जिम्मेदार 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में एवं गांजा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ कर आरोपियों के विरूद्ध पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजने में अतिमहत्वपूर्ण सफलता मिली थी। इस घटना का मुख्य आरोपी परवेज खान पुलिस की इस कार्यवाही के बारे में जानकारी मिलते ही फरार हो गया था। जिसका पता तलाश किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर धर-पकड़ किया जा रहा है। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि अपहरण का कुख्यात आरोपी परवेज खान मरौदा आने वाला है। पुलिस को सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर सादी वर्दी में मरोदा भेजा गया। इसी दौरान आरोपी परवेज खान को आता देख सुपेला पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को आज दिनांक 27.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त आरोपी परवेज खान के विरुद्ध अन्य कई थानो मे प्रकरण दर्ज है तथा बेमियादी वारंट भी लंबित है!
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरी. लखेश गंगेश, आर. जुनैद सिद्धीकी, विवेक सिंह, उपेन्द्र सिंह एवं विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।
*की गई कार्यवाही:-*
*अप. क्र.145/2022*
*धारा 364(ए), 365, 368, 344, 370 भादवि, 67 आईटी एक्ट*
*गिरफ्तार आरोपी परवेज खान पित हसन खान उम्र 55 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट पिन्टू किराना स्टोर्स के पास सुपेला जिला-दुर्ग*