आज दिनांक 10.08.2023 को Dr. Ankita शाम 4 बजे से अस्पताल छोड़कर चली गयी । लोगों का यह कहना है कि कुछ विवाद के कारण Dr. Ankita ने अपनी जिम्मेदारियों को महत्वपूर्ण ना समझते हुए अस्पताल को बिना डॉक्टर को छोड़ कर चली गई। जिसके बाद से अस्पताल बिना डॉक्टरो के चलता रहा।
इन सभी कारणों से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को दुर्ग रिफर किया जा रहा है। लगातार लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की लापरवाहीयो से लोगो में काफी क्रोध है।
अस्पताल में बिना किसी डॉक्टर को देखते हुए , मजबूरन Dr. Swami Dev सुपेला अस्पताल के इनचार्जशिप( inchargeship) ने सम्भाला हुआ है । उनका यह कहना है कि अकेला अस्पताल चलाना असंभव है इसलिए वे भी इस्तीफा देते है।
भारती मीडिया नेटवर्क की टीम अस्पताल में ही जांच पर है पूरी खबर हमारे youtube चैनल par देखे
https://youtube.com/@bhartinews07
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.