डोंगरगढ़ में मोटर शो-रूम से 7 लाख की चोरी, आरोपी कुंभ में छिपे, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

डोंगरगढ़: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पांच आरोपियों ने गगन मोटर्स नामक शो-रूम से 7 लाख रुपये चुराए और सीधे प्रयागराज कुंभ में जा पहुंचे। वहां ये लोग लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में खुद को छिपाकर पुण्य कमाने का ढोंग करने लगे। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी साजिश नाकाम हो गई और सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

दीवार में छेद कर चोरी, 11 दिन में सुलझा मामला

25 जनवरी की रात खंडुपारा रोड स्थित गगन मोटर्स में चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में छेद कर अंदर प्रवेश किया और 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 11 दिनों तक 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद इस हाई-प्रोफाइल चोरी का पर्दाफाश हुआ।

शो-रूम का कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

जांच में सामने आया कि चोरी की पूरी साजिश गगन मोटर्स के ही कर्मचारी रितेश उइके (36 साल) ने रची थी। उसने अपने दो साथियों आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे (24 साल) और शाहिद खान (27 साल) के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया। वारदात में दो नाबालिग भी शामिल थे, जिनका इस्तेमाल चोरी में किया गया था।

 

चोरी के बाद कुंभ में उड़ाए पैसे

चोरी के बाद पांचों आरोपी तुरंत ट्रेन पकड़कर प्रयागराज रवाना हो गए। वहां इन्होंने महंगे होटलों में ठहरकर जमकर ऐश की। गंगा स्नान, आरती, महंगे खाने और मौज-मस्ती के नाम पर पैसे लुटाए। जब चोरी की रकम तेजी से खत्म होने लगी, तो ये नागपुर लौट आए और वहां भी चोरी के पैसों से शराब पार्टी और नशाखोरी में रकम उड़ा दी।

पुलिस ने ऐसे दबोचा, 4.73 लाख कैश बरामद

इस मामले में पुलिस लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही थी। जैसे ही आरोपी कुंभ यात्रा के बाद नागपुर लौटे, पुलिस ने उन पर नजर रखनी शुरू कर दी और आखिरकार सभी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 73 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस टीम को मिला इनाम

इस सफल कार्रवाई के लिए SP मोहित गर्ग ने डोंगरगढ़ थाना और साइबर सेल की टीम को 5 हजार रुपये का नगद इनाम दिया। इस पूरे ऑपरेशन की सफलता से पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच की दक्षता साबित हो गई।

यह मामला दिखाता है कि अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी क्यों न करें, कानून से बच नहीं सकते। डोंगरगढ़ पुलिस की मुस्तैदी और साइबर सेल की सूझबूझ से इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा मात्र 11 दिनों में कर लिया गया, जिससे क्षेत्र में पुलिस की साख और बढ़ी है।

 

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|