मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ई-मेल के जरिए मुंबई पर हमले की धमकी मिली है। इस संबंध में एनआईए की तरफ से मुंबई पुलिस को जानकारी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक ईमेल करने वाले ने ख़ुद को तालिबानी बताया है। इस खबर के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट के मोड में आ गई हैं। दूसरी एजेंसियों के साथ-साथ मुंबई पुलिस धमकी भरे मेल की जांच में जुट गई है।
खुद को तालिबानी बतानेवाले शख्स ने दावा किया कि तालिबान के बड़े नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर यह हमला होनेवाला है। इस मेल के बाद दूसरी एजेंसियों के साथ-साथ मुंबई भी जांच में जुट गई है। एनाईए की तरफ से इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। मुंबई पुलिस ने भी सार्वजनिक जगहों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
खबर अपडेट हो रही है
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन