रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में अपना मत दिया है। मुख्यमंत्री साय ने भाजपा की 27 साल बाद दिल्ली में वापसी पर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता का विश्वास जीतने का परिणाम है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम किया है, जिससे दिल्ली की प्रगति संभव हुई है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा से ही दिल्ली की प्रगति संभव है और यही कारण है कि जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि छल-फरेब लंबे समय तक नहीं चलता और भाजपा ही दिल्ली की सच्ची प्रगति का मार्गदर्शन कर सकती है।
मोदी की गारंटी पर जनता ने मुहर लगाई
दिल्ली में भाजपा की जीत पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली की जनता ने ‘आप’ पार्टी से मुक्ति पाई और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक, जिन लोगों ने शराब से दौलत बनाने की कोशिश की, उन्हें जनता ने साफ कर दिया है।”
केजरीवाल सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जैसे छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के कारण कांग्रेस सरकार को जनता ने सत्ता से बाहर किया, ठीक उसी तरह दिल्ली में भी शराब घोटाले के कारण जनता ने केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंका है।” उन्होंने दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हुए इसे लोकतंत्र की जीत और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
मंत्री ओपी चौधरी ने दिल्ली की जनता का जताया आभार
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि दिल्ली में झूठ की राजनीति का अंत हुआ. यह घमंड व अराजकता की हार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के दृष्टिकोण पर दिल्लीवासियों के विश्वास की विजय है. जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का आभार.
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की बनेगी सरकार
देश की राजधानी दिल्ली में 27 सालों के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं. नतीजे घोषित होने से पहले सीएम पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल को हारने वाले प्रवेश वर्मा के नाम पर सियासी गलियारों में अटकलें हैं. हालांकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा है कि अगले 10 से 15 दिनों में दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. हमारे पास सामूहिक नेतृत्व है और मुख्यमंत्री का चयन एक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|