दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल और कैश ले गए चोर,थाने में नही लिखी रिपोर्ट एसपी को मिली शिकायत

भिलाई। दुकान का ताला तोड़कर चोर मोबाइल और कैश ले गए थाने में नही लिखी रिपोर्ट एसपी को शिकायत मिली। खुर्सीपार क्षेत्र की घटना है खुर्सीपार पार वार्ड 44 राम जानकी मंदिर रहवासी क्षेत्र चल रही वूडन फैक्ट्री की आवाज से परे शान लोगो ने की शिकायत

चोरी की एफआईआर दर्ज कराना भी आसान नही

जनदर्शन में शिकायत

पहली घटना
यह घटना बताती है आज भी चोरी की एफआईआर दर्ज कराना भी आसान बात नहीं है साहब, बाबा बालक नाथ मंदिर के पास अविनाश कुमार चतुर्वेदी की दुकान जिसका नाम मोबाइल एरिना है दिनांक 05/02/2023 को रात को चोर ताला तोड़कर कर चोरी कर गए। चोरी में दुकान से चोरों ने नगदी लगभग 10 हजार रुपए तथा 4 ग्राहकों के मोबाइल लेकर गए। अविनाश खुर्सीपार थाने गया शिकायत लिखित में लिए लेकिन एफआईआर नही हुआ पुलिस आई आसपास देखकर चली गई इसलिए आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत करनी पड़ी जो चार मोबाइल में चोरी हुई वह बनने के लिए उस दुकान में आई थी अभी उस दुकान मालिक को मोबाइल रिपेयर के लिए देने वाले ग्राहक सवाल कर रहे हैं और आज लगभग 8 से 10 दिन बीत जाने के बाद भी जवाब दुकान मालिक के पास है नहीं पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
दूसरी घटना
खुर्सीपार वार्ड 44 राम जानकी मंदिर के पास कुछ महीनों से एक व्यक्ति के द्वारा उड़न फैक्ट्री चलाया जा रहा था। उड़न फैक्ट्री की आवाज से वहां के रहवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था
बच्चों की पढ़ाई में विघ्न आ रहा था
उड़न फैक्ट्री में लकड़ी को पॉलिश करने के लिए जो केमिकल उपयोग किया जाता है उसकी दुर्गंध आसपास फैल जाती जिससे भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है
जिससे परेशान होकर वहां के रहवासियों ने डिकेश टंडन के माध्यम से सबसे पहले जोन आयुक्त को शिकायत की नगर पालिका निगम सुपेला मुख्य आयुक्त को शिकायत की जिस पर जोन के सुपरवाइजर संतोष उस जगह पहुंचे उन्होंने शिकायतकर्ता को फोन कर बुलाया और कहा कि आप आपस में बात कर लीजिए
सवाल यह है कि रहवासी क्षेत्र में उड़न फैक्ट्री का संचालन कैसे किया जा सकता है।
दूसरा सवाल यह है कि रहवासी क्षेत्र में वुडन फैक्ट्री के संचालन के लिए गुमास्ता लाइसेंस निगम ने कैसे जारी किया। गुमास्ता लाइसेंस जारी नहीं हुआ है तो उसको जांच कर तुरंत बंद करवाना चाहिए। तीसरी बात महीनों से रहवासी क्षेत्र में उड़न फैक्ट्री चल रही है निगम के लोग इस बात से अनजान नहीं है फिर भी कभी इस उड़न फैक्ट्री को बंद करने का प्रयास नहीं किया गया क्यों जब शिकायत की गई तो जोन के सुपरवाइजर संतोष के द्वारा शिकायतकर्ता तथा जिसके विरुद्ध शिकायत हुई है दोनों को आमने सामने खड़ा कर बातचीत करने की सलाह दी गई ताकि वह आपस में लड़े और निगम वाले तमाशा देखें
इस बात से परेशान होकर आज वहां के रेवासी ने जनदर्शन में कलेक्टर महोदय को शिकायत की जिसका परिणाम यह निकला कि कुर्सी पार के राजनीतिक दल शिकायतकर्ता पर दबाव डालने लगे
अब मुख्य बात यहां यह हो गई है कि निगम इससे अलग होकर मुख्य शिकायतकर्ता पर राजनीतिक दबाव डाल रहे हैं जबकि कानून का पालन कर निगम को उस उड़न फैक्ट्री को वहां पर संचालन करने से बंद करना चाहिए लेकिन छोटे से प्रकरण को एक राजनैतिक रूप दे दिया गया और यह निगम के अधिकारियों की निष्क्रियता का परिणाम है।