दुर्ग, छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले के जेवरा-सिरसा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने एक हिस्ट्री शीटर की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अवतार मरकाम (40) के रूप में हुई है, जो मोहन नगर थाने का निगरानी बदमाश था। वारदात चिखली स्थित इंदर ढाबा में हुई, जहां अवतार अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था।
घटना कैसे हुई?
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात अवतार अपने कुछ साथियों के साथ इंदर ढाबा में मौजूद था। तभी अचानक नकाब पहने 4-5 युवक वहां पहुंचे और अवतार के गले, सीने और कान के पास चाकू से कई वार कर दिए। इस हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ढाबे में मौजूद लोगों ने घायल अवतार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों ने बुलाया था ढाबे पर
चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे के अनुसार, अवतार मरकाम सिकोला भाठा का निवासी था और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज थे। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि अवतार को उसके दोस्तों ने फोन कर ढाबे पर बुलाया था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या किसी गैंगवार का परिणाम है या फिर किसी पुरानी व्यक्तिगत रंजिश का।
ढाबों में परोसी जा रही शराब, पुलिस की लापरवाही उजागर
पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा सरकारी शराब दुकान के पास चखना सेंटर खोला गया है, जहां बैठकर लोग शराब पी सकते हैं। लेकिन अन्य ढाबों, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना अपराध है। इसके बावजूद कई ढाबों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। ऐसा ही नजारा इंदर ढाबा में भी देखने को मिला, जहां शराब पार्टी के दौरान ही यह हत्या हुई।
हिस्ट्री शीटर था अवतार मरकाम
अवतार मरकाम मोहन नगर थाने का निगरानी बदमाश था और उसके खिलाफ जिले के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि उसकी हत्या किसी दूसरे गैंग के बदमाशों द्वारा पुरानी दुश्मनी के कारण की गई है या फिर कोई व्यक्तिगत रंजिश इसमें शामिल है।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावर अब भी फरार
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस हत्या के बाद जेवरा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
क्या पुलिस जल्द सुलझा पाएगी यह केस?
पुलिस की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। क्या कानून व्यवस्था अपराधियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचा पाएगी या फिर यह मामला भी अन्य हत्याओं की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।