दुर्ग । दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र में स्थित सिरसा गेट सिग्नल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ललिता सोनवानी नामक महिला की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब ललिता सड़क पार कर रही थी और एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए महिला को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक तुरंत मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है और उसके खिलाफ लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,
Post Views: 139