दुर्ग में अवैध मुरुम खनन का खेल जारी: दिन में रोक, रात में मशीनें चालू

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

टेडेसरा (दुर्ग)। दुर्ग जिले के टेडेसरा गांव में मुरुम का अवैध उत्खनन लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा दिन में कार्रवाई कर खनन पर रोक लगाई गई थी, लेकिन माफियाओं ने अब रात के अंधेरे में खुदाई शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध उत्खनन के कारण उनका जीवन मुश्किल हो गया है। दिन में उड़ती धूल से सांस लेना मुश्किल था, और अब रातभर चलने वाली मशीनों और हाईवा वाहनों के कारण नींद हराम हो गई है।

रोक के बावजूद जारी है खनन

टेडेसरा गांव में गौरी ट्रेडर्स के संचालक द्वारा चैन माउंटेन मशीन लगाकर मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन सैकड़ों हाईवा ट्रकों में मुरुम भरकर भारतमाला परियोजना के लिए सप्लाई की जा रही है। जब ग्रामीणों ने इस अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज़ उठाई और शिकायत दर्ज कराई, तो प्रशासन ने दिन में कार्रवाई कर खनन बंद करा दिया। लेकिन खनन माफियाओं ने प्रशासन को चकमा देकर रात में खुदाई शुरू कर दी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN

विधायक के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी

गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि यह अवैध उत्खनन क्षेत्रीय विधायक की शह पर हो रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई थी और उनका पुतला दहन करने की घोषणा की थी। हालांकि, जब इस मामले में विधायक से बात की गई तो उन्होंने इस खनन को अवैध बताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

शासकीय कार्य का फर्जी बोर्ड लगाकर हो रही सप्लाई

खनन माफियाओं ने बचाव के लिए ट्रकों पर शासकीय कार्य का स्टिकर चिपका रखा है, जिससे किसी को संदेह न हो। ग्रामीणों का कहना है कि यह खनन भारतमाला परियोजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण के लिए किया जा रहा है, लेकिन इसकी आड़ में माफियाओं ने अवैध कारोबार खड़ा कर लिया है।

प्रशासन की निष्क्रियता से ग्रामीणों में आक्रोश

खनिज विभाग के अधिकारी दीपक मिश्रा ने पहले कार्रवाई कर दिन में खनन रुकवाया था, लेकिन अब माफियाओं ने रात में उत्खनन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में दोबारा प्रशासन से शिकायत की है और जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।

रातभर ट्रकों की आवाजाही से सोना मुश्किल

गांव के लोगों का कहना है कि पहले दिन में उड़ती धूल से उनका जीना मुश्किल था, और अब रात में ट्रकों की आवाजाही ने उनकी नींद छीन ली है। रातभर हाईवा ट्रकों की गड़गड़ाहट से पूरे इलाके में शोर बना रहता है, जिससे लोगों का सोना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाता है या फिर यह अवैध कारोबार यूं ही जारी रहेगा।

खबरे और भी :-
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी, कई ठिकानों पर जांच जारी
ईडी की बड़ी कार्रवाई: सहेली ज्वेलर्स, किशोर राइस मिल समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|