दुर्ग जिले में फिर एक बार धर्मांतरण का मामला सामने आया है, ताजा मामला दुर्ग के रायपुर नाका का है, जहां धर्मांतरण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर नाका स्थित चर्च के पास पहुंचे और वहां जमकर हंगामा हुआ। बजरंगियों का आरोप है कि चर्च में धर्मांतरण किया जा रहा था जब वो विरोध के लिए पुलिस को खबर कर पहुंचे तो उन पर पथराव किया गया। पत्थर और डंडे से मारपीट में लगभग डेढ़ दर्जन को चोट आई है।
शहर में रविवार को क्रिश्चियन समुदाय और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बीच जमकर मारपीट और झूमा झटकी हुई। मामले की सूचना मिलते ही 6-7 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बड़ी मुश्किल से माहौल का काबू में किया।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया। यह देख विशेष समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने उनके ऊपर पत्थर मारना शुरू किया। इससे बजरंगी काफी उग्र हो गए। वो चर्च में घुस गए इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट और झूमा झटकी हुई।वही बजरंग दल के संयोजक सौरभ चंद्राकर ने बताया कि आज सुबह साढ़े 12 बजे रायपुर नाका दुर्ग स्थित चर्च में धर्मांतरण सभा होने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलवा कर धर्मांतरण का विरोध जताया। इसी दौरान चर्च में मौजूद लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। कुछ लोग डंडा लेकर मारपीट करने लगे। पुलिस को भी अंदर घुसने नहीं दिया। डेढ़ दर्जन लोगों को चोट आई है। घायल सभी लोग पद्मनाभपुर थाना पहुंचे और मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
ले की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लगभग 200 से 250 की संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता धर्म परिवर्तन कराने को लेकर काफी उग्र थे। पुलिस की मौजूदगी में भी उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए और कहा कि यदि ऐसा हुआ तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि बजरंगियों को काफी समझाया और मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर माहौल शांत हुआ। जो भी खतराव किया है उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.