दुर्ग में ललित कबाड़ी के ठिकाने पर पुलिस की बड़ी रेड: चोरी के ट्रकों की कटिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़!

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुर्ग जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुख्यात कबाड़ी ललित के नए ठिकाने पर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जहां चोरी के ट्रकों और अन्य गाड़ियों की कटिंग की जा रही थी। इस अवैध कबाड़ के कारोबार को ललित का बेटा प्रेम साहू चला रहा था।

गोकुल नगर से हथखोज तक फैला था नेटवर्क
पहले ललित कबाड़ी ने अपना कबाड़ का गोडाउन गोकुल नगर में स्थापित किया था, जहां पुलिस ने कई बार छापेमारी की थी। पुलिस से बचने के लिए उसने अपना नया ठिकाना हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया के ग्राम जरवाय में बना लिया, जहां चोरी के ट्रक और गाड़ियां काटी जा रही थीं।

एसपी को मिली सूचना, जंबो टीम ने मारा छापा
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को जैसे ही इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली, उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें भिलाई नगर सीएसपी, भिलाई तीन पुलिस, जामुल पुलिस, छावनी पुलिस और खुर्सीपार पुलिस को शामिल किया गया। गुरुवार शाम को पुलिस ने इस ठिकाने पर छापा मारा।

मौके पर मिला भारी मात्रा में कटिंग किया गया कबाड़

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां चोरी के ट्रकों, टैंकरों और अन्य गाड़ियों की कटिंग की जा रही थी। इंजन और अन्य कीमती पार्ट्स अलग कर दिए गए थे, जिन्हें रायपुर भेजने की तैयारी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही यह सारा सामान बाजार में बेचने की योजना थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर इसे विफल कर दिया।

भारी मशीनरी से किया जा रहा था कबाड़ लोड

ललित कबाड़ी के इस अवैध गोडाउन में सिर्फ ट्रकों की कटिंग ही नहीं हो रही थी, बल्कि कबाड़ को लोड करने के लिए हाइड्रा और जेसीबी जैसी भारी मशीनें भी मौजूद थीं। इनका उपयोग कटे हुए ट्रकों के लोहे और पार्ट्स को ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता था।

गाड़ियों के मालिकों की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से कई ट्रकों और अन्य गाड़ियों के अवशेष बरामद किए हैं। अब यह जांच की जा रही है कि ये वाहन कहां से चोरी किए गए थे और उनके असली मालिक कौन हैं।

कबाड़ी नेटवर्क पर पुलिस की सख्ती जारी

दुर्ग पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अन्य कबाड़ी ठिकानों की भी निगरानी कर रही है, ताकि इस तरह के अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|