दुर्ग । दुर्ग रेलवे स्टेशन के गुड शेड यार्ड में खड़ी ट्रेन के एसी कोच में भीषण आग लग गई, एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। आग की लपटों को देखते हुए मौके पर पहुंची रेलवे और दमकल विभाग की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन का है। यहां पर खाली ट्रेनों को खड़ा किया जाता है। इसी दौरान यहां पर एक खड़ी ट्रेन के एसी कोच में भीषण आग लगी है। देखते ही देखते आग इतना विकराल रूप ले लिया कि दूर दूर तक इसके धुए दिखाई दे रहे थे।
इस भीषण आग से एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि तीन से अधिक फायर बिग्रेड की गांड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई है। रेलवे प्रबंधन के अधिकारी भी यहां पर मौजूद है। हालंकि राहत की बात ये है कि इस घटना से किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है। फिलहाल आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,