दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस की त्वरित कार्यवाही से दुष्कर्म का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में भी सन् 2021 में पीडिता द्वारा आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपी जमानत पर रिहा था।आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में । पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में बढ़ते महिला संबंधित गंभीर अपराध पर अंकुश लगाने लगातर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 12/03/2023 को प्रार्थिया / पीडिता ने थाना में उपस्थित लिखित होकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना 08.11.2022 को आरोप सुनील महोबे पिता स्व. लक्ष्मी नारायण महोबे उम्र 48 साल जो की मीनाक्षी नगर दुर्ग का निवासी है जो फिलहाल शंकर नगर निवासी है पीडिता के घर आकर उसके के चेहरे पर तेजाब डालकर जला देने की धमकी देकर जबरदस्ती अपनी मोटर सायकल में बैठाकर अपहरण कर ले गया और पावर हाउस भिलाई के साई लाज के एक कमरे में ले जाकर पीडित को बंधक बनाकर जबरदस्ती दुष्कर्म एवं अप्राकृतिक कृत्य किया है।
प्रार्थिया डर भय के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गई थी जो आरोपी द्वारा बार-बार धमकी देने से परेशान होकर पीड़िता ने दिनांक 12.03.2023 को थाना मोहन नगर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 138/2023 धारा 366,376,377,506 बी, 342 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पतासाजी हेतु तत्काल थाने से टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी कर दिनांक 12.03.2023 को मिलने पर हिरासत में लिया गया। जिसे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को दिनांक 13.03.2023 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी महिला प्रधान आरक्षक मोनिका गुप्ता, प्रधान आरक्षक शाहीद खान, आरक्षक क्रान्ति शर्मा, रितेश अग्निहोत्र एवं शकील खान की विशेष भूमिका रहीं।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.