बीजापुर । बीजापुर जिले में नक्सलियों की नई चाल सामने आई है, जहां वे कांच की बोतलों से आईईडी बम बनाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। यह बम इतने खतरनाक हैं कि जब वे फटते हैं, तो कांच के टुकड़े जवानों को गंभीर रूप से घायल कर सकते हैं।
बीजापुर में हाल ही में जवानों ने दो आईईडी बरामद किए थे, जिन्हें उन्होंने नष्ट भी कर दिया था। इसी तरह, सुकमा जिले के तुमालपाड़ और पुवार्टी में भी ऐसे ही आईईडी मिले हैं।
नक्सलियों की इस नई चाल को उनके नए हथियार के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य जवानों को नुकसान पहुंचाना है। सुरक्षा बलों को इस नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,
Post Views: 74