छत्तीसगढ़। नगर पालिका निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय से एक बाइक चोरी हो जाती है।
यह घटना दिनांक 3 फरवरी 2025 शाम 6:00 बजे की है, CCTV कैमरे में कैद युवक ने, होमेंन्द्र देशमुख की गाड़ी 04CE 1591 पैसन प्लस सिल्वर कलर की बाइक को कार्यालय से चोरी कर फरार होते हुए दिख रहा है।
CCTV वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है. नीले रंग के शर्ट पहने हुए व्यक्ति ने चोरी करने से पहले इधर-उधर जाकर देखकर मुआयना किया है. की कोई कैमरा या कोई अन्य व्यक्ति उसे देख तो नहीं रहा है. परंतु छत के ऊपर लगे हुए CCTV कैमरे पर उसकी नजर नहीं पड़ी और चोर ने वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस जांच में लगी हुई है।

Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,
Post Views: 70