नव मतदाताओं को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित


भानुप्रतापपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव मतदाताओं को संबोधन किया। उन्होंने नए वोटर को भाग्यशाली और नए भारत के निर्माता कहकर उनका उत्साहवर्धन किया। लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में प्रधानमंत्री मोदी ने अमिट छाप छोड़ी है, वे सभी मोदी जी को सुनने के बाद सशक्त भारत के लिए मतदान जैसे नारों से सभा स्थल पर नारा लगाने लगे। यह कार्यक्रम पूरे देश सहित कांकेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में किया गया,, भानुप्रतापपुर में यह कार्यक्रम स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा सतीश लाटिया ने कहा मोदी का सम्बोधन सभी ने सुना, अपना जो भी उद्देश्य है, माता पिता जिस उम्मीद से आगे बढ़ाने के लिए उसमें खरा उतरे। कार्यक्रम अध्यक्ष भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजा पाण्डे, विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा नरोत्तम चौहान ने भी संबोधित किया।
एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम एवं संपूर्ण कार्यक्रम व्यवस्थापक मंडल अध्यक्ष भाजयुमो आकाश सोलंकी एवं टीम के द्वारा किया गया, मंच संचालन ज़िला प्रभारी पीआरटी राजीव श्रीवास ने किया।
इस कार्यक्रम में कोरर, भानुप्रतापपुर दुर्गुकोंदल मंडलों से 381 नवमतदाता एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इसमें जागेश्वर नरेटी, राजेंद्र ध्रुव, नरेंद्र कड़ियाम, प्रवीण ठाकुर, विकास नायक, पीयूष कश्यप, कुलेश्वर नेताम, राहुल रॉय, अंकुर शुक्ला, शुभम गुप्ता, अमन तिवारी, रोशन मिश्रा, मनीष परिहार, संकेत नशीने, चंदू शुक्ला, डीगेश खापर्डे, लक्ष्मण कुलदीप एवं अन्य कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सहयोग दिया।