अभिषेक सिंह ठाकुर
भानुप्रतापपुर। ग्राम पंचायत आमाकड़ा के आश्रित ग्राम कोटपारा में सड़क किनारे नाली निर्माण हेतु ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। विगत 2 दिनों से मौसम की खराबी व बारिश के चलते गड्ढे में कीचड़ बन गया है, जिससे सड़क किनारे बने घरों में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। सरपंच राम रतन नेताम व ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के मुंसी व मजदूरों को कई बार बोला गया लेकिन कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं। गड्ढे में पानी भर जाता है व कीचड़ हो गया है, जिससे घर आने जाने में परेशानी हो रही है। जल्द ही ठेकेदार ने नाली निर्माण शुरू नहीं किया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बाफना कंस्ट्रक्शन के माध्यम से सम्बलपुर से सिलपट तक नई सड़क का निर्माण करोडों की लागत से कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है वहीं कछुवा गति से कार्य चल रहा है। कुछ माह पूर्व भी ग्राम पेड़ावारी में ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था तब जाकर कार्य मे थोड़ी तेजी आई। लेकिन अब चुनाव आते ही कार्य मे पुनः सुस्ती आ गयी है वहीं विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सड़क व पुलिया की गुणवत्ता पर भी उठ रहे सवाल
सरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि सम्बलपुर से सिलपट तक करोडों की लागत से सड़क व पूल-पुलिया का कार्य कराया जा रहा है। गांव के आस पास 2-3 पुलिया बनाई गई है जिसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है। पुलिया बनाते समय ठीक से पानी नहीं डाला गया है और वाइब्रेटर का उपयोग भी अच्छे से नहीं किया गया है। उपयोग किये गए मटेरियल भी अच्छे क्वालिटी के नहीं हैं। विभाग के इंजीनियर व अधिकारियों ने निर्माण कार्य के दौरान ठीक से निरीक्षण नहीं किया जिसका फायदा उठाकर ठेकेदार ने घटिया निर्माण करवाया है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.