निगम तुहर द्वार के तहत भिलाई में लगेंगे शिविर, विभिन्न योजनाओं का शिविर में मिलेगा लाभ

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम तुहर द्वार के तहत भिलाई में बड़ा शिविर का आयोजन होने जा रहा है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने शिविर का शेड्यूल जारी कर दिया है। शिविर में विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं का भी लाभ लोगों को दिलाया जाएगा, इसके साथ ही समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक नियत किया गया है। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के साथ ही लोग समस्याओं का निराकरण भी प्राप्त कर पाएंगे।

इन क्षेत्रों में लगेंगे शिविर
1 मार्च को जुनवानी के सांस्कृतिक भवन खमरिया में, 2 मार्च को वार्ड क्रमांक 2 स्मृति नगर के आनंद नगर संस्कृतिक भवन में, 3 मार्च को वार्ड क्रमांक 3 मॉडल टाउन के पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप स्थित उद्यान में, 15 मार्च को वार्ड क्रमांक 4 नेहरू नगर के सियान सदन में, 16 मार्च 2023 को वार्ड क्रमांक 5 के कोसानगर नगर संस्कृति भवन में, 17 मार्च को वार्ड क्रमांक 6 प्रियदर्शनी परिसर के संजय नगर शीतला मंदिर में, 23 मार्च को राधिका नगर के सियान सदन में, 24 मार्च को कृष्णा नगर के पुराना वार्ड कार्यालय में, 29 मार्च को राजीव नगर के सांस्कृतिक मंच में, 31 मार्च को लक्ष्मी नगर के पुराना वार्ड कार्यालय में, 5 अप्रैल को फरीदनगर के टाटानगर सियान सदन में, 6 अप्रैल को रानी अवंती बाई कोहका के बजरंग चौक कर्मा भवन के पास, 12 अप्रैल को पुरानी बस्ती कोहका के मंगल बाजार सामुदायिक भवन में, 13 अप्रैल को नेहरू भवन सुपेला में तथा 19 अप्रैल को कांट्रैक्टर कॉलोनी के आमोद भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।