-दुर्गा महाअष्टमी निगम परिसर स्थित माँ दुर्गा मंदिर में प्रसाद ग्रहण कर निहाल हुए भक्त:
दुर्ग / नगर पालिक निगम में स्थित मां दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी का कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम को विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना कर हवन की गई,हवन कार्यक्रम में शामिल हुए नगर निगम अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम परिसर में महाप्रसाद का आयोजन कर नव कन्याओं को भोज में आमंत्रित किया गया।प्रसाद वितरण में खीर,पुड़ी, हलवा इत्यादि बनाया गया था।प्रसाद ग्रहण कर निहाल हुए भक्त। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारी व कर्मचारियों सहित शहरवासियो को महाष्टमी व राम नवमी की बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मौजूद योगेश सूरे,शुभम गोइर, राजू चन्द्राकर,योगेंद्र वर्मा,साक्षी वर्मा, लव कुश शर्मा,सत्यनारायण शर्मा,शशिकांत यादव,नारायण यादव ,श्रीमती लता यादव,श्रीमती हेमलता वर्मा,श्रीमती पूर्णिमा तिवारी,श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, श्रीमती उषा यादव,सिद्धांत शर्मा, रवि मिश्रा,श्रीमती शांता सोनी,के अलावा अन्य नागरिक माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किये।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.