नेशनल हाइवे पर डबरापारा के पास सर्विस रोड तैयार:अब दुर्ग से रायपुर जाने वाले लाखों वाहन चालकों को नहीं होगी परेशानी

भिलाई से रायपुर नेशनल हाइवे 53 पर डबरापारा के पास डायवर्ट की गई रोड को खोल दिया गया है। ओवरब्रिज निर्माण से पहले यहां एक सर्विस रोड बनाना था। वो बनकर तैयार हो गई है। अब दुर्ग से रायपुर के लिए जाने वाले वाहन सीधे एनएच से जा सकेंगे। अब तक वाहनों को वनवे या दूसरे रास्ते से डायवर्ट कर गुजारा जा रहा था।

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि डबरापारा के पास फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। जिसके चलते यहां वाहनों और काम करने के लिए सड़क की चौड़ाई कम पड़ रही थी। इसलिए यहां पर रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर लेने में सर्विस रोड तैयार की जा रही थी। इससे डबरा पारा के पास वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वाहनों को या तो डायवर्ट कर दूसरे मार्ग से निकाला जा रहा था या फिर वन-वे करके। इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। सर्विस रोड को आज से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। निर्माण एजेंसी का कहना है कि वो 30 जून से पहले रायपुर से दुर्ग मार्ग में सर्विस रोड तैयार कर लेगी।

निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेते ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी
निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेते ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी
हर दिन गुजरते हैं एक लाख से अधिक वाहन
दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग के बीच हर दिन एक लाख से अधिक वाहनों का आना जाना होता है। इसमें सबसे अधिक संख्या ट्रकों और चार पहिया वाहनों की होती है। सुबह और शाम के समय इस रोड में वाहनों का दबाव इतना अधिक होता है। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। डबरा पारा चौक में शाम के समय हर दिन लंबा जाम लगा रहा था। अब इस जाम से लोगों को निजात मिल पाएगी।
रायपुर जाने के लिए पाटन रोड बन गई थी विकल्प
रायपुर से दुर्ग के बीच एनएच की हालत इतनी खराब है कि दुर्ग से रायपुर के बीच का सफर कई बार डेढ़ से दो घंटे का हो जाता है। यहां सुबह के समय दुर्ग से रायपुर और शाम के समय रायपुर से दुर्ग की लेन में लंबा जाम लगता था। जाम से निजात पाने कि लिए दुर्ग और रायपुर के लोग अमलेश्वर पाटन होकर जाने वाले रास्ते से आना जाना करने लगे थे।