दुर्ग जिले में पकड़ा गया नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री🌏, पुलिस विभाग की तत्परता एवं फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट में की कार्रवाई, भारी मात्रा में खाने का तेल एवं दूध पाउडर के पैकेट का मिला भंडार, घटना की जानकारी आज सुबह मिली उसके बाद टीम पहुंची आसपास पुलिस को सूचना मिली,,,, यूरिया के पैकेट एवं एसिटिक एसिड के कई गैलन पड़ा है,,,
पूरा मामला दुर्ग जिले के पाटन तहसील के देमार गांव में पिछले 4 साल से फैक्ट्री का संचालन चल रहा था,,, फैक्ट्री के संचालक नावेद खान जो की रायपुर के रहने वाले हैं,,, भारी मात्रा में दूध पैकेट दूध पाउडर के पैकेट और खाने वाला तेल का भंडार पाया गया🍰, भारी मात्रा में एसिटिक एसिड के गैलन 35 लीटर के पाए गए हैं,,,, भारी मात्रा में वाशिंग पाउडर और यूरिया पाए गए हैं