भानुप्रतापपुर के शिक्षक रवि प्रकाश लोहसिंह खो-खो के नेशनल रेफ़री नियुक्त हुए है। उन्होंने खोखो फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा राँची झारखंड में आयोजित किए गए नेशनल रेफ़री परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इस परीक्षा में देशभर के निर्धारित योग्यता रखने वाले सैकडो राज्य स्तर रेफरियो ने भाग लिया था। जिसमें से मात्र 23 लोगो ने इस परीक्षा को पास किया है। रवि लोहसिंह इसके पूर्व छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, सीनियर जूनियर खोखो प्रतियोगिता जैसे कई राज्य स्तरीय खोखो स्पर्धाओं में निर्णायक की भूमिका निभाए है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अब वो राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभाते दिखेंगे। रवि लोहसिंह की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ खोखो फ़ेडरेशन के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा, महासचिव तरुण शुक्ला, पूर्व कन्विनर फिरोज रहमान, अंतागढ़ बीईओ संजय ठाकुर, एबीईओ प्रवीण चतुर्वेदी, हर्ष श्रीवास्तव, टीकम सिंहा, राम जायसवाल सहित ज़िला भर के लोगो ने बधाई दी है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.