रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की गई है।
14 ठिकानों पर ED की दबिश
ईडी की टीम ने न सिर्फ भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास, बल्कि उनके करीबी चैतन्य बघेल के निवास सहित राज्यभर में कुल 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापे शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जांच किसी विशेष मामले को लेकर हो रही है या इसमें कई वित्तीय अनियमितताओं की जांच शामिल है।
कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा आरोप
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि यह छापेमारी राजनीति से प्रेरित है और इसे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को दबाव में लेने की रणनीति बताया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।”
ईडी की कार्रवाई जारी, दस्तावेजों की हो रही जांच
फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई समेत अन्य जिलों में महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच कर रही हैं। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में विभिन्न नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो चुकी है। आगे की जानकारी ईडी की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्पष्ट हो सकती है।
इस पूरे घटनाक्रम पर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश की नजर बनी हुई है।चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर दूसरी बार खिताब जीता, 12 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का कहर: दो की मौत, 18 घायल

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|