पैसा डबल करने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, भाजपा नेता समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | 25 मई 2025

जिले के भटगांव थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें पैसा दोगुना करने का लालच देकर दो व्यक्तियों ने 10 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की। इस मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

भटगांव थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम मलगा निवासी दो पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भाजपा नेता इरफान अंसारी और उसका साथी विकेन्द्र जगने ने उन्हें पैसा डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने वर्ष 2024 में पीड़ितों से कुल 10 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी।

Dream 11 की नौकरी का झांसा देकर Bhilai के युवक का कर लिया अपहरण…..

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिनकी जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी केवल इन्हीं दो लोगों तक सीमित नहीं थे, बल्कि उन्होंने अन्य लोगों से भी इसी तरह की धोखाधड़ी कर रकम ऐंठी है। पुलिस अब अन्य संभावित पीड़ितों की भी पहचान कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों की जांच के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।


नाबालिग की संदिग्ध मौत: इलाज के नाम पर धर्मांतरण और तीन महीने तक बंधक बनाए जाने का आरोप
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|